प्रधानमंत्री मोदी ने सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बोले- निजी कारणों से बंगाल आ नहीं सका

खबर शेयर करें

Prime Minister Modi flagged off the seventh Vande Bharat Express, said – could not come to Bengal due to personal reasons

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। मां हीराबेन के निधन के बाद पश्चिम बंगाल दौरे को स्थगित करते हुए पीएम मोदी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं।” रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है। अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं। अगले 8 साल में हम रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर देखेंगे।

यह भी पढ़ें -   इन्टरनेट सेवाएं बाधित होने की सूचना का मैसेज पूर्णतः भ्रामक: दून पुलिस

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का असवर है। बंगाल के कण-कण में आज़ादी का इतिहास समाया हुआ है। जिस धरती से ‘वंदे मातरम’ का जयघोष हुआ वहां से ‘वन्दे भारत’ को हरी झंडी दिखाई गई।” उन्होंने कहा, “21वीं सदी में भारत के तेज़ विकास के लिए भारतीय रेलवे का तेज़ विकास और सुधार जरूरी है। इसलिए केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए निवेश कर रही है। आज वंदे भारत, तेजस, हमसफर जैसी आधुनिक ट्रेन देश में बन रही हैं, रेलवे को भी एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   भैरव बाबा को आटे और गुड़ के मीठे गुलगुले बनाकर रविवार के दिन भोग लगाने से होती है हर मनोकामना पूरी

वहीं, प्रधानमंत्री के वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के दौरान हावड़ा स्टेशन पर सीएम ममता बनर्जी ‘जय श्री राम’ के नारे सुनकर नाराज हो गईं। उन्होंने मंच पर चढ़ने से मना कर दिया और कार्यक्रम को बाहर से संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा ने प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440