
समाचार सच, हल्द्वानी। युवा जाटव समाज एकता अंबेडकर मिशन कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नगर में शोभा यात्रा निकाली और डॉ0 अंबेडकर जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।


शोभायात्रा अंबेडकर नगर से निकाली गयी। जिसका पूरे नगर भर में भ्रमण किया गया। शोभायात्रा में फूल मालाओं से सजी झांकी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बैठे हुए थे। झांकी के माध्यम से डॉ0 अंबेडकर के द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने के लिए लोगों को जागरूकता का संदेश भी दिया। संदेश भरी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से जितेंद्र सागर, धर्मवीर, कमल कुमार, संजय कुमार सागर, पवन सागर, शेखर शरन, अनिल सागर, मनोज जाटव, जुगनू सागर, पंकज कुमार, प्रेम चौधरी, दीपक कुमार, लाला भाई, नीरज सागर, अरुण सागर, मोहित कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440