समाचार सच, देहरादून/चंबा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कुछ दिन पहले पूर्व घोषित किए गए, पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणामों में जहां राज्य के कई परिक्षार्थीयो ने सफलता हासिल की है। वही अनीता जो एक होनहार बेटी है, जिन्होंने अभाव में रहते हुए भी अपनी लगन और कड़ी मेहनत करके तीन सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।
अनीता मूल रूप से चंबा विकासखंड के ग्राम पंचायत गौसारी गजा (टिहरी गढ़वाल) की मूल निवासी है, जिन्होंने पटवारी परीक्षा भर्ती के साथ-साथ फॉरेस्ट गार्ड तथा कनिष्ठ सहायक की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। अनीता के पिता राजेंद्र सिंह चौहान जहां गाड़ी चलाने का काम करते हैं, वही माता पशुपालन का काम करती है। अनीता की प्राथमिक शिक्षा जीआईसी इंटर कॉलेज गजा टिहरी गढ़वाल से तथा स्नातक की परीक्षा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी की। उन्होंने बताया कि काफी संघर्षों के बाद वह इस मुकाम तक पहुंची है। उनकी माता जी ने पशुपालन कर उन्हें देहरादून में कोचिंग पढ़ाने का खर्चा उठाया।
अनीता ने बताया कि वहां 8-9 घंटे पढ़ाई करती थी। अनीता ने कहा उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। अनीता ने नौजवान युवा वर्ग को यह संदेश दिया है कि अगर मेहनत करके असफलता मिलती है अगर तो घबराना नहीं चाहिए। और आगे मेहनत करनी चाहिए सफलता अवश्य मिलती है। अनीता तीन-तीन परीक्षाओं को एक साथ उत्तीर्ण कर माता-पिता का नाम रोशन तो किया ही है, लेकिन पूरे क्षेत्र के साथ-साथ जनपद टिहरी गढ़वाल का मान बढ़ाया है।
अनीता इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है, जिन्होंने उसका मनोबल बढ़ाया और पढ़ाई के लिए हां कर कदम कदम पर साथ दिया है। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों चंबा विकास खंड गजा से समाज सेवी एवं उत्तराखंड आन्दोलनकारी कुंवर सिंह चौहान, गौसारी जिला पंचायत की पूर्व सदस्य श्रीमती उषा चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चंबा अध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख नरेन्द्र चन्द रमोला, चम्बा ब्लाक के पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिंह सजवाण ने अनीता को इस कठिन मेहनत और सफलता के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। चंबा विकासखंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख साहब सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अनीता ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है मान बढ़ाया है। अनीता की इस शानदार सफलता के उनके माता-पिता को बधाई दी।
Promising Anita raised hopes for the hardworking, passed the examinations of three government jobs
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440