देहरादून से दोस्त के साथ पौड़ी घूमने आये प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। देहरादून से दोस्त के साथ पौड़ी घूमने आये प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। व्यक्ति की लाश कमरे से बरामद हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय अनीश थापा, देहरादून क्षेत्र के प्रेमनगर थाना के नंदा चौकी निवासी रविवार को अपने दोस्त साथ पौड़ी घूमने आया था। रविवार की रात को सभी दोस्त खाने के बाद सो गए। लेकिन जब सुबह उठे तो देखा कि अनीश थापा अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसे देख दोस्त घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि अनीश थापा देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था।

यह भी पढ़ें -   शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाते समय रखें इन बातों का ध्यान

पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्यता मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल पायेगा। इधर सूचना मिलने के बाद अनीश थापा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440