समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। शुक्रवार को रामनगर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने रामनगर के आसपास के होटल और रिसॉर्ट में चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान एक होटल में छापेमारी की गई, जहां एक कमरे में एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि पुलिस शिकायत मिली की शहर के एक होटल में देह व्यापार का कार्य चल रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने होटल में छापेमार कार्रवाई की गयी। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक युवक व युवती को आपत्तिजनक हालत में पाया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम परविंदर सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर औलिया निवासी रामनगर बताया है। पुलिस ने इस घटना होटल संचालक शेखर चंद्र मासीवाल निवासी रानीखेत रोड को भी गिरफ्तार किया है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में होटल स्वामी से भी पूछताछ की गई, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन और एंट्री रजिस्टर की कोई जानकारी नहीं दी। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है और युवती को उसके परिजनों के हवाले किया गया है।
Prostitution was going on in a hotel in Ramnagar, arrest of two accused with objectionable material
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440