प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के संस्थापक संरक्षक बाबूलाल गुप्ता जी के निधन पर व्यापारियों में शोक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता जी के निधन से व्यापारी समाज स्तब्ध है, व्यापारियों के मसीहा कहे जाने वाले बाबूलाल गुप्ता जी के निधन की खबर से व्यापारियों में गहरा दुख हुआ है उनके द्वारा व्यापारियों के उत्थान हेतु उत्तरप्रदेश से अपने संघर्ष की शुरूआत की थी, अपने सहज सरल स्वभाव से व्यापारियों में अपनी अलग पहचान स्थापित की थी, उनके द्वारा उत्तराखंड आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाते हुए तिहाड़ जेल भी गये, दो बार उत्तराखंड में अध्यक्ष रहते हुए व्यापारियों के लिए अनेकों आंदोलन किये, आज उनके निधन पर नैनीताल के व्यापारियों के साथ पूरा उत्तराखंड शोक में डूब गया है, जिला नैनीताल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे ने कहा कि उन्होंने सदैव व्यापारी हितों के लिए संघर्ष किया वो व्यापारियों की आत्मा में विद्यमान है उनके जाने से व्यापारी समाज को उनकी कमी खलेगी उनके मार्गदर्शन पर ही ये संगठन हमेशा आगे बढ़ता रहा।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2024: जानिए तृतीया श्राद्ध तिथि का महत्व और इस दिन क्या करें

उनके निधन पर प्रदेशाध्यक्ष नवीन वर्मा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र शेखर पंत,कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, दिनेश पंत, रूपेंद्र नागर, शांति जीना, नवनीत राणा, दिगंबर वर्मा, हितेंद्र भसीन, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, उर्वशी बोरा,युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट, महामंत्री मधुकर बनोला, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ,महामंत्री मनोज जायसवाल, महिला महानगर अध्यक्ष विनीता शर्मा महामंत्री सिद्धि सुयाल, युवा अध्यक्ष पवन वर्मा महामंत्री कृष्णा फुलारा सहित व्यापारी प्रतिनिधियों ने दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440