पुनर्नवा महिला समिति हल्द्वानीः निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 245 मरीजों ने कराई जांच, दवा वितरित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुनर्नवा महिला समिति के तत्वावधान में रविवार को जन मिलन केन्द्र जयपुर खीमा, मोटाहल्दू में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 245 मरीजों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।

यहां प्रातः 10 बजे से दिन में 2 बजे तक चले शिविर में डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं आई बैंक के चेयरमैन डॉ0 जी0एस0 तितियाल, एमबीबीएस डॉ0 एचपी पटेल, असाध्य रोग चिकित्सा केन्द्र के आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ0 एसके पाण्डे, सांई हॉलिस्टिक डेंटल केयर के वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0 देव आनंद गुप्ता तथा हेल्थ केयर फिजियोथेरेपी सेन्टर की वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 अंकिता चांदना मौजूद रहे। शिविर में दिल की जांच, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, शुगर, गठिया एवं खून की जांच की गई एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ सैकड़ों लोगों को दिया। मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।

यह भी पढ़ें -   पूर्व मंत्री इंदिरा हृदयेश के प्रतिनिधि सौरभ भट्ट कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल, बोले- ‘अब सही बस में सवार हूं’

शिविर में चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे।

शिविर में समिति आयोजकों ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, समिति इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करती है। जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं, आगे भी इस तरह के शिविर लगाए जायेंगे। साथ ही समिति के पदाधिकारियों ने शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सकों व क्षेत्र के लोगा आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः 10वीं के छात्रों के लिए 10 विषय होंगे अनिवार्य, राज्य पाठ्यचर्या का ड्राफ्ट तैयार

शिविर के दौरान सुशीला तिवारी के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर तितियाल के समक्ष डॉक्टर एसके पांडे, धर्मा, बबीता और पुनर्नवा महिला समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती जानकी पोखरिया द्वारा नेत्रदान भी किया गया। शिविर को संपन्न करवाने में जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक एवं उनके पति कीर्ति बल्लभ पाठक का पूर्ण सहयोग रहा।

शिविर में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, उपाध्यक्ष यशोदा रावत, प्रचार सचिव कल्पना रावत, उपसचिव मंजू बन कोटी, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष जानकी पोखरिया, अंजना बोरा, निर्मला बहुगुणा, प्रेमा बृजवासी, रेखा रावत, कुसुम बोरा सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्या मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440