हल्द्वानी में गरजा नारी शक्ति का पंच! खेलो इंडिया वूशु लीग में महिला खिलाड़ियों का तूफानी प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज परिसर इन दिनों महिला शक्ति, आत्मविश्वास और जुझारू खेल भावना का साक्षी बना। खेलो इंडिया विमेंस वूशु लीग के तहत 20 व 21 दिसंबर को आयोजित प्रतियोगिता का रविवार को जोश, उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच भव्य समापन हुआ। पूरे आयोजन में महिला खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि साईं स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग पांडे ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। मंच से खिलाड़ियों के जज्बे, अनुशासन और संघर्ष की खुलकर सराहना की गई।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। प्रदेशभर से आई महिला खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए एक से बढ़कर एक मुकाबले जीते और स्वर्ण पदक अपने नाम किए। दर्शकों ने हर मुकाबले में खिलाड़ियों के जुझारूपन को खूब सराहा।

सब जूनियर अंडर-12 वर्ग में तृषा, रिद्धिशा सिंह, काव्यांशी बिष्ट, निर्वाणी जोशी, आशी बिष्ट, इशानी आर्य, ख्याति तिवारी, सृष्टि थापा और प्रज्ञा प्रभानायक ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

यह भी पढ़ें -   मानसिक रोगियों के लिए हल्द्वानी में स्पर्श न्यूरोसाइट्रिक सेंटर बना वरदान

सब जूनियर अंडर-14 वर्ग में पीहू, प्राची बिष्ट, रिनिशा लोहनी, हर्षिता टमटा, सत्यगी पांडेय, दिव्य रावत, अपराजिता और गौरी ने जबरदस्त खेल दिखाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

जूनियर कैटेगरी में नीति पांडे, तनुजा, करुणा, धृति सक्सेना और माही ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं सीनियर कैटेगरी में भूमि सिंह, हिमानी, सानिया मेहता, कृतिका, चमन अंसारी और शिवानी ने अपने दमखम से प्रतियोगिता में जान डाल दी।

इसके अलावा टाउलू इवेंट में निहारिक, लतिका मेहरा, सुनैना पांडे, श्रेष्ठ लोहनी, प्रिया और अंकिता ने स्वर्ण पदक जीतकर चौम्पियनशिप अपने नाम की और दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं।

मुख्य अतिथि डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि खेलो इंडिया जैसे आयोजनों से महिला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच मिल रहा है और यह अभियान नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। वहीं अनुराग पांडे ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें -   जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, वन विभाग को सौंपा ज्ञापन

वूशु संघ नैनीताल के महासचिव रोहित यादव ने बताया कि इस लीग का मुख्य उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को आत्मनिर्भर बनाना और वूशु खेल को प्रदेश में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित की जाएंगी। साथ ही सुहैल अहमद सीईओ वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया, जितेन्द्र सिंह बाजवा अध्यक्ष वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भूपिंदर सिंह बाजवा चेयरमैन वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सभी विजित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

समापन समारोह में अध्यक्ष विक्रम सिंह खनी, महेंद्र सिंह भाकुनी, लक्ष्मण भट्ट, विजेंद्र सिंह, यश, अंकित बिष्ट, पंकज धर्मवाल, सूरज सिंह रावत सहित कई खेल प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440