समाचार सच, लालकुआं/हल्दूचौड़। पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता के प्रथम दिन शनिवार को आदर्श प्राथमिक पाठशाला हल्दूचौड़ में आयोजित वॉइस ऑफ उत्तराखंड प्रतियोगिता में आयुषी तिवारी विनर बनी। जबकि पंकज पांडे दूसरे, भावेश पांडे तीसरे तथा दिव्यांश तिवारी चौथे स्थान पर रहे। इस दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, लखनऊ, राजस्थान के प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक आवाज का जलवा बिखेरा। उन्होंने बॉलीवुड, सेमी क्लासिकल व उत्तराखंडी प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में थी।
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारम्भ मुख्यअतिथि लालकुआं क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोंधन में संस्था द्वारा इस तरह के आयोजन के लिये संस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उनका कहना था कि इस तरह के प्रगतिशील कार्यक्रम करने से क्षेत्र का सांस्कृतिक व सामाजिक विकास होता है, इन्हें प्रोत्साहन देने की जरूरत है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, मुख्य मंत्री के सलाहकार शंकर राणा ने भी कार्यक्रम की खुलकर प्रशंसा की ओर प्रोत्साहन करने की बात की।
निर्णायक मण्डल में गुंजन जोशी, प्रभाकर जोशी व स्काई गंगवार थे। जबकि कार्यक्रम का संचालन रिम्पी बिष्ट, सुमित बिष्ट, पूजा जोशी, मुस्कान बिष्ट, सोनी मिश्रा, नवनीत चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर मुख्य रूप से योगेश बुधलाकोटी, कौस्तुभ चंदोला, हरेंद्र असगोला, सुमित बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, मुस्कान बिष्ट, पवन पाठक, पारस काण्डपाल, राहुल बिष्ट, डॉली अग्रवाल, मनीष गोस्वामी, सोनी मिश्रा, गंगा राणा, प्रिया रंधावा, राजेन्द्र प्रसाद, मोहित जोशी, हर्षिता बमेटा, हिमांशु फुलारा, दीपक रौतेला, प्रमोद बमेटा, भुवन प्रसाद, विक्की पाठक सहित भारी संख्या में संगीत व नृत्य प्रेमी मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440