छात्रों के सवाल और पीएम मोदी के जवाब कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के छात्र मयंक ने पूछा यह सवाल…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित छात्रो के सवाल और पीएम मोदी के जवाब कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के छात्र मयंक सहित कई राज्य के छात्र-छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवाल किया और पीएम मोदी ने छात्र-छात्रों को संतुष्ट उत्तर के साथ उन्हें समझाया भी मिला। इस दौरान नई तकनीक को सीखने के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सिर्फ इसका ज्ञान ही नहीं होना चाहिए बल्कि उसकी उपयोग अपने हित के लिए करना सीखना चाहिए। पीएम मोदी ने छात्रों से अपील की कि वो कम से कम 1 घंटा खुद को तकनीक से दूर रख सके, उनके जीवन में काफी बदलाव आएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्रों के अलावा वीडिया कॉन्फ्रेसिंग के जरिये देश दुनिया के विभिन्न इलाकों से भी सैकड़ों छात्रों ने शिरकत की।

उत्तराखंड के छात्र मयंक ने वीडियो मैसेज के जरिए पीएम से पूछा, ‘परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए हम कितना ध्यान लगाएं और क्या अंकों से सफलता को मापा जा सकता है?’ पीएम ने कहा, ‘सफलता-विफलता का टर्निंग पॉइंट मार्क्स बन गए हैं। मन इसी में रहता है कि एक बार ज्यादा अंक ले आऊं। मां-बाप भी ऐसा ही करते हैं। 10वीं के बाद 12वीं और उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम के लिए मां-बाप बच्चों पर प्रेशर डालते हैं।’ पीएम ने आगे कहा कि ‘आज जिंदगी बदल चुकी है। अंक पड़ाव हैं लेकिन ये जिंदगी है और अंक ही सब कुछ है, ये नहीं मानना चाहिए। हमें इस सोच से बाहर आना चाहिए। बच्चों के माता-पिता से गुजारिश करूंगा कि वो बच्चों पर प्रेशर न डालें३बच्चों को उनके मन की भी करने दें।’

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढः शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की छात्रा ने पूछा, ‘जो छात्र पढ़ाई में अच्छे नहीं होते हैं लेकिन अन्य क्षेत्रों जैसे- खेलकूद, संगीत आदि में अच्छे होते हैं, उनका भविष्य क्या होगा, इनके बीच बैलेंस कैसे करें?’ पीएम ने जवाब दिया कि ‘शिक्षा के जरिए हम दुनिया में प्रवेश करते हैं३जब बच्चे एबीसीडी सीखते हैं तो इसका मतलब है कि वो नई दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। ‘क ख ग घ’ से शुरू करते हुए वो कहां पहुंच गया। जो हम सीखते हैं उसे रोजाना कसौटी पर कसना चाहिए।’

जम्मू-कश्मीर की छात्रा करिश्मा ने पीएम से पूछा कि ‘उनके मां-बाप की उम्मीदें हैं कि वह अच्छे मार्क्स लाएं, वह कैसे उनकी उम्मीद पूरी कर सकती हैं और इसके स्ट्रेस से कैसे फ्री हो सकती हैं?’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं किसी भी माता-पिता पर दबाव नहीं डालना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे कहने के बाद बच्चे बगावत करें। मां-बाप, शिक्षकों को सोचना चाहिए कि बच्चों की कैपिबिलिटी कितनी है। उनको बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए।’

यह भी पढ़ें -   विज्डम स्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन

परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्त कैसे रहे? इसी थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान से आई 10वीं की छात्रा एक यशश्री ने पीएम से पूछा कि परीक्षा से पहले तनाव में आते हैं, कैसे दूर करें? इसका जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि ‘ज्यादातर खऱाब मूड होने में बाहर की परिस्थिति जिम्मेदार हैं३पीएम ने कहा कि अपेक्षा पूरी ना होने पर मूड ऑफ ना करें।

अरुणाचल प्रदेश की छात्रा तपी अगू, गुजरात की गुनाक्षी शर्मा और चेन्नई के छात्र शैलेष कुमार ने पीएम मोदी से पूछा, ‘नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों में सबसे ज्यादा क्या जरूरी है?’ इस सवाल का पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, ‘देश में अरुणाचल प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, तो वहां के लोग एक-दूसरे से जब मिलते हैं तो जय हिंद कहते हैं। 1962 की वॉर के बाद अरुणाचल प्रदेश का मिजाज बदला है, वहां के लोगों ने सभी भाषाओं को अपनाया है। पीएम ने कहा कि ‘हमारे कर्तव्य में ही सबके अधिकार समाहित हैं। अगर मैं शिक्षक के नाते अपना कर्तव्य निभाता हूं तो विद्यार्थी के अधिकार की रक्षा होती है।’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440