समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। लालकुआं रेलवे स्टेशन के विद्युत विभाग में कार्यरत एक तकनीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। रेलवे अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सहित एक पुत्री और तीन पुत्र हैं। सूचना के बाद मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले 53 वर्षीय रमन सिंह मीणा लालकुआं रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से कार्यरत था। आज पावर प्लांट में ड्यूटी के समय अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी। आनन-फानन में मौजूदा कर्मियों ने उनको अचेत अवस्था में रेलवे अस्पताल ले गये। लेकिन सुविधा न होने की वजह से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया में हार्ट अटैक से मृत्यु होना बताया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इधर पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440