राजेश की मौत हल्द्वानी बवाल में नहीं, सड़क हादसे से हुआ था घायल, इलाज के दौरान तोड़ा था दम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। राजेश की मौत हल्द्वानी बवाल में नहीं, सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसे डा0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की रात को उसने दम तोड़ दिया था। बता दें कि मीडिया कमियों एवं संवाददाता को एक भ्रामक सूचना मिली थी कि राजेश हल्द्वानी बवाल में घायल हो गया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उक्त भ्रामक खबर व सूचना को नैनीताल पुलिस ने संज्ञान में लिया। जानकारी लेने के बाद राजेश की मौत मामला खुला।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष 2024: जानिए द्वितीया श्राद्ध तिथि पर क्या करें, क्या न कर

पुलिस की जानकारी में आया है कि 35 वर्षीय राजेश पुत्र बाबू लाल मूल रूप यूपी के रामपुर निवासी है और जब से उसने होश संभाला है उसके बाद से हल्द्वानी राजपुरा के वार्ड स्थित टनकपुर रोड पर क्वार्टर नंबर 16 में अपनी मौसी कल्लो देवी के घर पर रह रहा था। वह नैनीताल मार्ग ठंडी सड़क स्थित एक चिकन शॉप में कार्य करता था। वह एक सड़क हादसे में घायल हो गया था। बीते 9 फरवरी को पुलिस को चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास घायल अवस्था में मिला था। पुलिस डायल 112 वैन द्वारा उसे डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां 16 फरवरी की रात को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440