नैनीताल जिले की भीमताल सीट पर पुनः राम सिंह कैड़ा ने दर्ज की शानदार जीत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/भीमताल। नैनीताल जिले की भीमताल में बीजेपी के राम सिंह कैड़ा ने भीमताल सीट पर पुनः जीत दर्ज की है। कैड़ा ने कांग्रेस के प्रत्याशी दान सिंह भण्डारी को 9804 मतों से हराया है। कैंड़ा को 25141 तथा भण्डारी को 15337 मत मिले हैं। फिलहाल राम सिंह कैड़ा ने भीमताल सीट पर जीत दर्ज कर भाजपा शीर्ष नेतृत्व के समक्ष भी अपनी खासी जगह बना ली है।

यह भी पढ़ें -   आस्था के प्रतीक हल्द्वानी का श्री कालू सिद्ध मंदिर का हुआ भूमि पूजन, शीघ्र होगा भव्य मन्दिर का निर्माण

आपको बताते चले कि राम सिंह कैड़ा ने वर्ष 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी। विधायक बनने के बाद राम सिंह कैड़ा भाजपा के एसोसिएट सदस्य थे। चुनाव से दो माह पहले उन्होंने विधिवत भाजपा की सदस्यता ली थी। टिकट मिलने के बाद से ही सीट से टिकट के अन्य दावेदार रहे लोग उनके विरोध में लामबंद हो गये थे। इतना ही नहीं मनोज साह ने उनके विरोध में चुनाव भी लड़ा। विधान सभा क्षेत्र में पार्टी में अन्दर खाने विरोध के बाद भी आम जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिला। जिसकी बदौलत उन्होंने भीमताल सीट पर शानदार जीत दर्ज कर पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी पकड़ भी मजबूत कर ली है।

यह भी पढ़ें -   वास्तु शास्त्र के अनुसार फूल और सीक वाली झाड़ू एकसाथ रखना चाहिए या नहीं, जानिए क्यों
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440