समाचार सच, अल्मोड़ा। जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुए अल्मोड़ा के दिनेश सिंह पार्थिव शरीर मंगलवार को रामेश्वर घाट पर सैनिक सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गया। शहीद दिनेश को अंतिम विदाई देने के लिये लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। इस दौरान पूरा वातावरण जब तक सूरज चांद रहेगा दिनेश तेरा नाम रहेगा के नारों से गुंजायमान हो गया।
मंगलवार की सुबह शहीद दिनेश का पार्थिव शरीर भनोली तहसील के मिरगांव पहुंचते ही माहौल एकदम गमगीन हो गया। शहीद का पार्थिक शरीर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे। वहीं ग्रामीणों की आखें भी नम थीं। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ रामेश्वर घाट पर ले जाया गया। शमशान घाट पहुंचते वक्त मानो आसमान भी रो पड़ा तेज बारिश के बीच अंतेष्टि की प्रक्रिया शुरू हुई।
दिनेश को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल सहित मेजर जनरल पुष्पेन्द्र सिंह, बिग्रेडियर विजय काला, बिग्रेडियर जीएस राठौर, कर्नल हरीश मिश्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल अखिलेश राठौर, सीओ हर्ष मिश्रा सहित सेना और जिले के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी पीएन मीणा, सीडीओ मनुज गोयल, एसडीएम मोनिका, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सुभाष पांडे, बीडीसी सदस्य शेखर पांडे, दीवान सिंह भैसोड़ा, पूरन बिष्ट, बीडीओ उमेद सिंह गैड़ा, नरेन्द्र सिंह, मदन गैड़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे। सभी ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440