एक साल से फरार चल रहे बीस हजार के इनामी बदमाश को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Ramnagar police arrested the crook who was absconding for one year with a reward of twenty thousand

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के कुशल नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।
गठित पुलिस टीम द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे इसी के तहत थाना रामनगर थाने में पाक्सो एक्ट व अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में पंजीकृत मामलों का अपराधी एक वर्ष से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस द्वारा रू0 20000 के इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त इनामी अपराधी दानिश पुत्र अजब शाह निवासी टाण्डा मल्लू को क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर उक्त अपराधी दानिश की क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ कर दी मंगलवार को जब अभियुक्त दानिश कही भागने की फिराक में था तभी पुलिस टीम ने उक्त इनामी बदमाश दानिश को रामनगर बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया साथ ही अभियुक्त के कब्जे से पीड़िता को भी बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें -   चीन सीमा में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक, परिजनों में मचा कोहराम

गिरफ्तारी टीम प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, उ0नि0 अनीस अहमद, कश्मीर सिंह रेनू, कानि0 जगदीश गिरी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440