रामनगरः हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर भेजा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के कानियां बीट में दहशत का कारण बने हमलावर बाघ को आखिरकार पार्क प्रशासन ने सकुशल ट्रेंकुलाइज कर लिया। बीते तीन दिनों से बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने इस खबर के बाद राहत की सांस ली।

Ad Ad

बीते दिन बाघ ने गश्त के दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दैनिक श्रमिक गणेश पर हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य वनकर्मियों ने हवाई फायरिंग कर किसी तरह गणेश को बचाया, जिसके बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया। फिलहाल गणेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   डांस फीवर 2025ः हल्द्वानी ऑडिशन में 145 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, 60 पहुंचे सेमीफाइनल में

इस घटना से पहले, 9 जनवरी को इसी इलाके में लकड़ी लेने गए कॉर्बेट के संविदा कर्मचारी प्रेम सिंह को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। प्रेम सिंह कॉर्बेट मुख्यालय में माली के रूप में कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद ग्रामीणों ने रामनगर-ढेला मार्ग पर प्रदर्शन किया था।

गणेश पर हमले के बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। वे बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को ग्रामीणों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और झिरना पर्यटन जोन को जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे पर्यटकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। स्थिति बिगड़ने के बाद प्रशासन ने सांवल्दे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी और 5 नामजद व 50 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें -   मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान, शिथिलता बरतने वालों को मिली कड़ी फटकार

आखिरकार देर रात पार्क प्रशासन ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि ने बताया कि ट्रेंकुलाइज किया गया बाघ नर है और उसकी उम्र करीब 8 साल है। बाघ को ढेला रेंज के रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।

इसके साथ ही, बाघ और मृतक प्रेम सिंह के सैंपल जांच के लिए सीसीएमबी, हैदराबाद भेजे जाएंगे ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि हमलावर बाघ वही है या नहीं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440