रंगभरी एकादशी 2024: 20 मार्च को रंगभरी और आमलकी एकादशी, दोपहर से भद्रा, जानें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल, रवि योग

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। आज का पंचांग 20 मार्च आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि, पुष्य नक्षत्र, अतिगण्ड योग, वणिज करण, उत्तर का दिशाशूल और बुधवार दिन है। आज रंगभरी एकादशी और आमलकी एकादशी व्रत है। रंगभरी एकादशी के दिन काशी में बाबा विश्वनाथ और माता गौरी की विशेष पूजा होती है, उनको रंग और गुलाल चढ़ाया जाता है। उसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करते हैं। जहां पर शिव भक्त उनका रंग और गुलाल से स्वागत करते हैं। कहा जाता है कि रंगभरी एकादशी के दिन व्रत रखकर शिव और गौरी की पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है, दुख दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। रंगभरी एकादशी से शिव नगरी काशी में होली का उत्सव प्रारंभ हो जाता है।

1000 गायों के दान के बराबर पुण्य प्रदान करने वाली आमलकी एकादशी का व्रत रखने से मोक्ष मिलता है। सभी कार्य सफल हो जाते हैं। भगवान विष्णु की कृपा से आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। आज के दिन आंवले के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और उनको आंवले का ही भोग लगाते हैं। आमलकी एकादशी व्रत कथा सुनते हैं।

बुधवार का दिन प्रथम पूज्य गणेश जी के लिए समर्पित है. आज आप गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं और दूर्वा अर्पित करें, आपके जीवन के संकट दूर होंगे और कार्यों में सफलता मिलेगी। कोई विघ्न बाधा नहीं आएगी। बुधवार को कांसे के बर्तन, हरे रंग के कपड़े, गाय को चारा आदि दान करने से बुध ग्रह मजबूत होगा। उसके शुभ प्रभाव से करियर में उन्नति होगी और वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्याेदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, रवि योग, भद्रा, दिशाशूल, राहुकाल आदि।

यह भी पढ़ें -   08 अगस्त 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आज का पंचांग, 20 मार्च 2024
आज की तिथि- एकादशी 02.22, 21 मार्च तक, फिर द्वादशी तिथि
आज का नक्षत्र- पुष्य 10.38 रात्रि तक, उसके बाद अश्लेषा
आज का करण- वणिज 01.19 रात्रि तक, विष्टि 02.22 प्रातः, 21 मार्च
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- अतिगण्ड – 05.01 पीएम तक, फिर सुकर्मा
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- कर्क

सूर्याेदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्याेदय- 06.25 प्रातः
सूर्यास्त- रात्रि 06.32
चन्द्रोदय- 02.12 रात्रि
चन्द्रास्त- 04.25 प्रातः, 21 मार्च
अभिजीत मुहूर्त- कोई नहीं
ब्रह्म मुहूर्त- 04.50 प्रातः से प्रातः 05.37 तक

आज का शुभ योग
रवि योग – प्रातः 06.25 से रात्रि 10.38

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440