

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के रानीबाग चित्रशिला धाम अब जल्द ही उत्तराखण्ड के मानसखंड कॉरिडोर से जुड़ेगा। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही के लिये विभाग को निर्देशित किया है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी के चित्रशिला धाम (रानीबाग) को उत्तराखंड के मानसखंड कॉरिडोर में जोड़ने को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से अनुरोध किया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी ने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया था कि चित्रशिला धाम (रानीबाग) को मानस खंड कोरिडोर में जोड़ा जाए। जिस पर जिला पर्यटन विभाग ने उप जिलाधिकारी हल्द्वानी से चित्रशिला धाम से राजस्व संबंधित जमीन के दस्तावेज मांगे हैं जिससे जल्दी ही चित्रशिला धाम को मानसखंड कोरिडोर में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेग़ी। भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की चित्रशिला धाम हम सभी के आध्यात्मिक आस्था का केंद्र है जिसके मानसखंड कोरिडोर में जुड़ने से पूरे विश्व में इसको पहचान मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440