

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर की समाजसेवी संस्था रवि रोटी बैंक परिवार ने गरीब, असहाय लोगों के साथ होली महोत्सव मनाया। इस मौके पर सभी ने फूलों से राधा-कृष्ण के साथ होली खेली, जिससे पूरा वातावरण होलीमय हो गया। आपको बता दें कि विगत ढाई वर्षों से रवि रोटी बैंक परिवार नगर के गरीब, असहाय लोगों प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यहां डीके पार्क में आयोजित उक्त होली महोत्सव में का शुभारम्भ मेयर डॉ0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, विधायक सुमित हृदयेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तद्पश्चात कुमाऊं के लोक कलाकारों ने रंगारंग होली के गीत की प्रस्तृति देकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने फूलों से राधा-कृष्ण के साथ झूमझूम कर होली खेली। जिससे पूरा वातावरण होलीमय हो गया। सभी ने कार्यक्रम में प्रस्तुत कृष्ण-राधा की झांकी की खूब सराहना की। वहीं यश डांस सेंटर, धरोहर ग्रुप के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

इस दौरान मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला एवं विधायक सुमित हृदयेश ने अपने सम्बोंधन में संस्था द्वारा गरीब असहाय लोगों निःशुल्क भोजन वितरण की मुहिम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में रोटी बैंक के अध्यक्ष तरुण सक्सेना ने सभी अतिथियों व सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए होली पर्व की बधाई दी और संस्था के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
कार्यक्रम में रवि रोटी बैंक की निःशुल्क भोजन वितरण की मुहिम में नियमित सहयोग करने वाले दानदाताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी विजय पाल, बीजेपी नेता मनोज पाठक, गौरव त्रिपाठी सहित संजय आर्य, संजय आर्य, अरस्तू खान, प्रशांत भोजक, अंशुल गुप्ता, आशिक, सुरज गोस्वामी, श्वेता पंत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Ravi Roti Bank family celebrated Holi festival with poor, helpless people, played Holi with Radha-Krishna with flowers






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440