मुखानी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब, 376 पाउच के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।

मुखानी पुलिस ने चैकिंग के दौरान पीपल पड़ाव के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री करते हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 376 पाउच लगभग 127 लीटर कच्ची शराब बरामद किए। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मलकीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी ग्राम सेमल हरसान थाना बाजपुर बताया है।
थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी यहां बेचने के लिये गूलरभोज से कच्ची शराब लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 पी 2956 को सीज किया है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई दीवान सिंह गोयल, हेड कास्टेबिल प्रेम तोमक्याल व गुरजिंदर सिंह, सिपाही कुंदन शाही शामिल थे।

यह भी पढ़ें -   माघ पूर्णिमा पर 9 घंटे तक भद्रा का प्रभाव, जानें पूजा-स्नान का शुभ समय

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440