समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है। इस दिन विशेष रूप से शनिदेव की पूजा-अर्चना की जाती है। शनिदेव की पूजा करने से शनि देव की कृपा बनी रहती है। वहीं, शनिवार के दिन ही शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है। इस दिन शनिदेव के कुछ अचूक उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं। अपितु, खुश होने के बाद शनिदेव आपकी झोली भी खुशियों से भर देते हैं। इतना ही नहीं, आपके साथ ही आपके परिवार के भी सारे दुख दूर हो जाते हैं। इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में साढ़ेसाती रहता है, तो शनिदेव के प्रभाव से दूर हो जाता है। आइये हम जानते हैं कि शनिवार के दिन कौन सी विशेष उपाय करनी चाहिए, जिससे शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं।
शनिदेव के नाराज होने पर बढ़ जाती हैं मुश्किलें
हिन्दू पंचाग की मानें तो शनिदेव की नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनिदेव की कृपा होती है। इसके साथ ही सारे दुख दूर हो जाते हैं। वहीं, अगर शनिदेव नाराज हो जाते हैं, तो मनुष्य पर कई तरह के संकट मंडराने लगता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनका बना हुआ काम भी बिगड़ जाता है।
शनिवार के दिन करें ये विशेष उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से शनिदेव का आशीर्वाद बना रहता है।
- शनिवार के दिन शनिदेव शनिदेव के मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली में साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो जाएगा।
- शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना बहुत ही जरुरी है।
- शनिवार के दिन काला तिल के साथ काली उड़द दाल, काला छाता के अलावा आप किसी जरूरतमंद को काले जूते-चप्पल का भी दान कर सकते हैं। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440