हल्द्वानी में जुए के अड्डे पर छापेमारी, 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपयों का कैश बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल एसएसपी ने दीपावली पर्व के चलते जुआरियों पर नकेल कस दी है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत पुलिस टीमों ने जुए के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने तीन जुए के अड्डों से 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से दो लाख 18 हजार 3 सौ 50 रुपये कैश समेत अन्य चीजें भी जब्त की हैं। छापेमारी के बाद पुलिस विभाग में भी कार्रवाई हुई। बता दें कि विगत दिन भी महानगर में 3 जुए के अड्डों में छापेमारी, कुल 23 जुआरी आए गिरफ्त में आए थे। मौके से पुलिस ने 52 ताश पत्तों के साथ 3 लाख 30 हजार 490 रूपये की बरामदगी की थी।

यह भी पढ़ें -   धामी सरकार का खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा, राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को मिलेगी दोगुनी प्रोत्साहन राशि

थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार की रात को पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान लोकेश जैन के घर टनकपुर रोड होली तिराहा के पास थाना बनभूलपुरा में जुआ खेलने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से 2 लाख 18 हजार तीन सौ 50 रुपए का कैश बरामद किया है। थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की।

गिरफ्तार आरोपी –
1-भुवन जोशी पुत्र स्व. श्री भास्कर जोशी निवासी कुसुम खेड़ा हनुमान मंदिर उत्तरांचल विहार थाना मुखानी उम्र 40 वर्ष
2-लोकेश जैन पुत्र आर के जैन निवासी टनकपुर रोड जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष
3-जुनैद पुत्र याकूब निवासी लाइन नंबर 7 थाना बनभूलपुरा उम्र 34 वर्ष
4-फिरोज पुत्र गफ्फार अहमद निवासी गोल्डन फर्नीचर के सामने ट्यूबवेल के पास ग़ौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष
5-इंतजार हुसैन पुत्र नबी हुसैन निवासी लाइन नंबर 8 थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष
6-नरेंद्र बिष्ट पुत्र स्व. आनंद सिंह बिष्ट रेलवे स्टेशन क्वार्टर काठगोदाम स्थाई निवासी ग्राम लोडली पोस्ट बेड़ी खाल जिला पौड़ी उम्र 52 वर्ष
7-मंजे सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी मल्ला गोरखपुर थाना हल्द्वानी उम्र 47 वर्ष

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रभारी नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, एसआई अनिल कुमार, सिपाही भूपेंद्र ज्येष्ठ, दिलशाद अहमद, सुनील, ललित कुमार व संतोष शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440