ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस महकमे में फेरबदल, इंस्पेक्टर समेत सात दरोगाओं के तबादले

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऊधमसिंह नगर/रुद्रपुर। उत्तराखंड में जिलास्तर पर पुलिस महकमे में फेरबदल हो रहे हैं। इस क्रम में अब ऊधमसिंह नगर जिले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत सात दरोगाओं के तबादले किए हैं।

स्थानान्तरण आदेश के तहत उधमसिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना के एसओ निरीक्षक भारत सिंह को सीआईडी में भेजा गया है। उनकी जगह ट्रांजिट कैंप एसओ की कमान मोहन पांडेय को दी गई है।

यह भी पढ़ें -   22 अक्टूबर 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इसके अलावा उप निरीक्षक केसी आर्या को थाना पंतनगर से चौकी इंचार्ज धर्मपुर कोतवाली जसपुर बनाया गया है। वहीं चंदन सिंह बिष्ट चौकी इंचार्ज धर्मपुर को चौकी इंचार्ज कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर बनाया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक दीपक जोशी को रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी चौकी प्रतापुर थाना नानकमत्ता बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -   एसटीएच में स्त्री रोग विशेषज्ञों की कमी, प्राचार्य ने निदेशक को भेजा तैनाती का अनुरोध पत्र

इनके अलावा उप निरीक्षक अशोक चौकी इंचार्ज प्रतापूर को थाना पंतनगर भेजा गया है। कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को कोतवाली किच्छा भेजा गया है। उप निरीक्षक विजय कुमार को कोतवाली किच्छा से थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय देहरादून के आदेश पर ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह को सीआईडी मुख्यालय किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440