भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, इस अवसर पर 15 नये सदस्यो को भी शाखा में प्रवेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, पूर्व रीजनल सचिव एवं शाखा संरक्षक भगवान सहाय, अधिष्ठापन अधिकारी प्रांतीय संयोजक संस्कार पारुल गुप्ता, सचिव अभिषेक मित्तल, एवं निवर्तमान अध्य्क्ष दीपक अग्रवाल तथा नव निर्वाचित अध्यक्ष भवानीशंकर नीरज द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में अधिष्ठापन अधिकारी एवं प्रांतीय संयोजक संस्कार पारुल गुप्ता द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष भवानीशंकर नीरज को अध्य्क्ष अभिषेक मित्तल को सचिव, अमित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, तथा वैशाली अग्रवाल को महिला संयोजिका तथा अन्य दायित्वधारियो को भी शपथ दिलाई गई, नये सदस्यों का संकल्प प्रांतीय अध्य्क्ष आरके गुप्ता द्वारा कराया गया, मुख्य अतिथी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा द्वारा नव निर्वाचित दायित्वधारियो को शुभ कामनाएं प्रदान की, तथा सेवा एवं संस्कार के क्षेत्र में कार्य करने का आहवान किया। शाखा संरक्षक भगवान सहाय जी ने भी सभी को बधाई दी ,शाखा अध्यक्ष भवानीशंकर नीरज ने सबका धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधी गुप्ता द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीनू गुप्ता, मोनिका, पंकज अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, गीतू केशरवानी, एकता, प्रवीण, सौरभ अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मनीष, मनोहर, जीतेंद्र साहनी, पूनम साहनी, पूजा अग्रवाल, डाक्टर अतुल राजपाल आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440