समाचार सच, हल्द्वानी। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों रेस्टोरेंट कर्मी का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी 38 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र ठाकुर सिंह यहां मुखानी थाना क्षेत्र के पीलीकोठी के पास एक रेस्टोरेंट में काम करता था। बताया जा रहा है वह बीते शाम करीब पांच बजे अपने घर अल्मोड़ा से शराब के नशे के हालत में आया और सोने के लिए कमरे में चला गया। रात उसका साथी चंदन सिंह भी कमरे में जाकर सो गया। सुबह जब प्रदीप काफी देर तक नहीं उठा तो चंदन ने उसे उठाने का प्रयास किया। लेकिन वह अचेत अवस्था पड़ा हुआ था। इसकी सूचना रेस्टोरेंट स्वामी को दी गई। इस पर प्रदीप को उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि मृतक तलाकशुदा था।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440