महिला कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ रालोद का गांधी पार्क में धरना, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने सोमवार को गांधी पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी ने कहा कि भले ही रालोद ने एनडीए से गठबंधन किया है, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी पार्टी का रुख स्पष्ट है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग में लंबे समय से भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

रालोद के जिला अध्यक्ष सुंदर रावत ने कहा कि विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनाती करने वाली एजेंसियां कर्मचारियों से नौकरी के नाम पर 19 हजार रुपये कमीशन वसूल रही हैं। इसके अलावा 7,900 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह रकम गरीब और जरूरतमंद कर्मचारियों के लिए भारी है।
रावत ने बताया कि कई आउटसोर्स कर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। उनका कहना है कि ऐसे हालात में कर्मचारी भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। रालोद ने इन समस्याओं को जल्द सुलझाने की मांग की।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीःबेलबाबा के पास सड़क हादसे में महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

रालोद ने सरकार और विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही भ्रष्टाचार और शोषण पर लगाम नहीं लगाई गई तो पार्टी अपना आंदोलन तेज करेगी। जिलाध्यक्ष सुंदर रावत ने कहा कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो रालोद विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को मजबूर होगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः 9वीं कक्षा का छात्र यथार्थ दिल्ली से बरामद, इस लिए जलाई थी स्कूटी और किताबें

रालोद ने मांग की कि महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग में हो रही अनियमितताओं की जांच हो और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही आउटसोर्स कर्मियों को उनका बकाया वेतन जल्द से जल्द दिया जाए और नौकरी के नाम पर ली जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगाए और विभाग में पारदर्शिता लाने की मांग की।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440