
Roadways workers stood firm even in heavy rain, after talks with D.R. (Duty Rest) re-enforced
समाचार सच, हल्द्वानी/काठगोदाम उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो में रोडवेज के सँयुक्त मोर्चे के सभी घटक दल के बैनर तले एकत्रित होकर कर्मचारियों द्वारा आज प्रातः से ही डिपो परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, भारी बारिश में कर्मचारियों का उत्साह देखने लायक था, कर्मचारी एक सूत्रीय मांग पूर्व की तरह चले आ रहे डीआर (ड्यूटी रेस्ट) को लागू किया जाय की मांग पर अड़ गये, विभागीय अधिकारी की माने तो पहले दिन संचालन पर कोई खास असर नही पड़ा लेकिन अगर ये धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा तो संचालन में व्यापक असर पड़ने की उम्मीद बताई गई।
सँयुक्त मोर्चे के द्वारा आंदोलन करने से पीक सीजन में कर्मचारियों का ये आंदोलन कोई बडे घटनाक्रम का रूप न ले इसको लेकर, देहरादून – नैनीताल में बैठे आलाअधिकारी ने मामले जा संज्ञान लेते हुऐ इसका शीघ्र निस्तारण करने का सुझाव दिया,सहायक महाप्रबंधक द्वारा कर्मचारियो को दोपहर में वार्ता के लिये बुला लिया, तत्पश्चात वार्ता शुरू हुई जो सायं तक चली जिसमे सहायक महाप्रबंधक द्वारा डीआर (ड्यूटी रेस्ट) को पुनः पूर्व की भांति लागू करने की सहमति बन गई जिससे आला आधिकारियो ने राहत की सांस ली,काठगोदाम सहायक महाप्रबंधक के साथ हुई वार्ता में सँयुक्त मोर्च के चार पदाधिकारी, सहायक महाप्रबंधक काठगोदाम सुरेश चौहान, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी डी एन जोशी मौजूद थे जबकि दर्जनों पदाधिकारी कार्यालय के बाहर जमे थे,काठगोदाम डिपो परिसर में धरना-प्रदर्शन में रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन, रोड़वेज कर्मचारी सँयुक्त परिषद, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन, उत्तराखंड रोडवेज मजदूर संघ, के दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे।
इस मौके पर किशोरी लाल, सतीश लाल, राजेश कोहली, पवन कुमार, भूपेंद्र बिष्ट, चंदशेखर छिम्वाल, निर्मल जोशी, मनोज भट्ट, आंनद बिष्ट, पूरन राणा, संदीप सिंह, शुभम सौदा, नीरज कन्याल, दुर्गा प्रसाद, हरीश रावत, हेमंत गड़िया, पुष्कर मेहरा, विनोद तिवारी, नावेद अली, विजय चौहान, देवेश कुमार, शशिकांत गौतम, हरीश रावत, गजेंद्र सिंह, सुमित कुमार, हरीश जोशी, राकेश चंद, कमल धामा, अमन कुमार, जगदीश बिष्ट, धर्मन्द्र क्वेराली, अमन कुमार, विजय चौहान, हेम कवि दयाल, बिशन चंद, अब्दुल हई, ममता बिष्ट मौजूद रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440