समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव स्थित एक फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
पैकिंग के लिए पॉलिथीन रोल बनाती थी फैक्ट्री
जानकारी के मुताबिक, मंडावली गांव में स्थित बांग्ला नामक फैक्ट्री में पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले पॉलिथीन रोल बनाए जाते थे। देर रात कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे, तभी अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।
दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल की 10 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। फैक्ट्री के आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को खाली कराकर बिजली की आपूर्ति बंद कराई गई, ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पूरी फैक्ट्री जलकर राख, कोई जनहानि नहीं
इस हादसे में पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। फिलहाल, विभाग द्वारा आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
इलाके में मचा हड़कंप
इस भीषण अग्निकांड से मंडावली गांव और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी सदमे में हैं। स्थानीय लोग भी इस भयावह हादसे से स्तब्ध हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440