टैक्स वसूली पर रोक लगाने को लेकर ग्रामीण व्यापार मण्डल ने काबीना मंत्री का जताया आभार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा नये वार्डों में लिये जा रहे टैक्स वसूली पर रोक लगाये जाने पर प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की ग्रामीण इकाई मुखानी-कुसुमखेड़ा के पदाधिकारियों ने काबीना मंत्री बंशीधर भगत का आभार जताया। उनका कहना है कि काबीना मंत्री ने उक्त आदेश जारी करवा कर जनभावानाओं का सम्मान किया है।

यहां कार्यालय में आयोजित बैठक में अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि सरकार की घोषणा के अनुरूप अगले 10 वर्षाे तक किसी प्रकार का टैक्स नई नगर निगम सीमा में नहीं लिया जाएगा। इसके बावजूद निगम द्वारा क्षेत्र में टैक्स की वसूली कर रही थी। जिसका व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया था तथा उक्त मामले को काबीना मंत्री बंशीधर भगत को अवगत करवाया। जिसपर कार्यवाही करते हुए उन्होंने उक्त टैक्स वसूली को स्थागित करवा कर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान की है। उनका कहना था कि शीघ्र ही उनकी इकाई तथा क्षेत्र की जनता काबीना मंत्री का स्वागत अभिनंदन करेगी।
बैठक में जिला सचिव पवन जोशी, विजय बिस्ट, महामंत्री प्रताप जोशी, महिला उपाध्यक्ष भागीरथी जोशी, महिला सचिव मोनिका शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश मौलेखी, कोषाध्यक्ष निशांत वर्मा, संगठन मंत्री गोविंद उपाध्यक्ष, प्रचार मंत्री भूपेंद्र जोशी सहित व्यापारी उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440