हल्द्वानी में चंदन तस्करी का पर्दाफाश, चोरी की कीमती लकड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने चोरी की गई बहुमूल्य चंदन की लकड़ी के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में वादी उमेश चन्द्र डालाकोटी पुत्र स्व0 जगदीश चन्द्र डालाकोटी, निवासी डालाकोटी कंपाउंड, रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा तहरीर दी गई थी कि अज्ञात चोर उनके कंपाउंड से चंदन का पेड़ काटकर कीमती हिस्सा चोरी कर ले गया है।

प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड होमगार्ड वर्दी खरीद में बड़ा घोटाला, तीन गुना दाम वसूली का आरोप, शासन ने बैठाई जांच

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जनपद के बैरियरों पर अलर्ट जारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में टांडा बैरियर पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त को नीले रंग की यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल (संख्या यूके-01-ए क्यू-7350) के साथ रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी की गई चंदन की लकड़ी के 06 टुकड़े बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इन्द्रजीत राय पुत्र परमत राय, निवासी गांधीनगर वार्ड संख्या-01, थाना दिनेशपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में गदरपुर व दिनेशपुर थानों से चोरी एवं अवैध हथियार के मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें -   21 जनवरी 2026 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

अभियुक्त ने खुलासा किया कि जेल में उसकी मुलाकात कमल उर्फ कोमल ढाली निवासी सूरज फार्म, ओझा, बिलासपुर (रामपुर) से हुई थी, जो चंदन तस्करी के मामलों में जेल गया था। दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई और रात्रि में हल्द्वानी पहुंचकर रामपुर रोड स्थित एक कॉलोनी में मंदिर के पीछे लगे चंदन के पेड़ को काटा। पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरों की तार भी काट दी गई। लकड़ी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेचने की योजना थी, लेकिन नैनीताल पुलिस ने समय रहते अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट एवं कांस्टेबल भूपाल सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440