
समाचार सच, हल्द्वानी। प्रथम वर्षगांठ को लेकर सारथी फाउंडेशन समिति ने समिति के कार्यालय विमल कुंज में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। सर्वप्रथम बैठक में वर्षभर के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और सभी को सफल कार्यक्रमों के लिए बधाई दी गई।
बैठक में बोलते हुए सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि सारथी हर हमेशा समाज हित में ही कार्य करता है और हमें इस सालाना कार्यक्रम में भी उसी तरह से कुछ समाज हित में ही करना चाहिए।
बैठक में नवीन पंत ने कहा कि ये संस्था एक परिवार की तरह है हम सभी इसके सदस्य है जिस तरीके से सभी ने वर्षभर समिति के कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया आगे भी संस्था को इसी तरह सहयोग करते रहेंगे ऐसी उनकी आशा है।
आज की बैठक में सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, गिरीश लोहनी, दीप्ति चुफाल, सुषमा सिंह, नीलू नेगी, उमेश सैनी, सुरेंद्र सिंह, रश्मि पांडे,राधा तिवारी, मनीष पंत, राजेश पंत, देवीदत्त सुयाल, भावना पंत, संदीप बिनवाल, संतोष गौड़ आदि उपस्थित थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440