समाचार सच, हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के पंचायत घर के पास सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना राधा स्वामी सत्संग के पास हुई, जहां रुद्रपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रहे युवक की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से कार को कब्जे में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440