उत्तराखण्ड में खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सिरोबगड़ के पास एक व्यक्ति खाई में गिरने से मौत का शिकार हो गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतक की पहचान चंद्रशेखर भट्ट (55 वर्ष), पुत्र स्व. धरानंद, निवासी भटवारी, अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि सिरोबगड़ के पास नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें -   MBPG कॉलेज हल्द्वानी से ABVP ने घोषित किया अध्यक्ष पद का प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जांच में पता चला कि मृतक अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिर गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   १७ सितम्बर २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस और जल पुलिस के सहयोग से शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440