समाचार सच, हल्द्वानी। समाचार नैनीताल जिले के हल्द्वानी महानगर से है। यहां 31 मई से लापता महिला की तलाश में परेशान परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी है। परिजनों ने बताया कि महिला शाम को घर से टहलने को निकली थी, तब से वह घर वापस नहीं पहुंची है। इधर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सुबोध सुयाल निवासी ग्राम जीतपुर, रामपुर रोड द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी 28 वर्षीय पत्नी कोमल सुयाल जो 31 मई की शाम घर से टहलने के लिए निकली थी, लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो उसने उसकी खोजबीन शुरू कर दी आस पड़ौस, नाते रिश्तेदार, दोस्त आदि से भी अपनी पत्नी के बारे में पता किया लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली। आखिरकार परेशान होकर सुबोध सुयाल ने पुलिस की शरण ली और पत्नी कोमल की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440