उत्तराखण्ड में आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें तिथि…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 8 फरवरी 2025 कर दिया गया है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर विभाग ने आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया था, जिसके कारण नए पद सृजित किए गए। इस संबंध में कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ। इसके बाद आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस विज्ञप्ति के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की तिथि 2 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक रखी गई थी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, महापौर गजराज खुद उतरे मैदान में

हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों के कारण सरकारी मशीनरी व्यस्त रही, जिससे कई महिलाओं के प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार नहीं हो सके। इस कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों से आवेदकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 की शाम 05 बजे तक बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में मिला अब तक का सबसे बड़ा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 7038 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए प्रदेश के 13 जिलों में अब तक 50,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। मंत्री रेखा आर्य ने उम्मीद जताई कि आवेदन की तिथि बढ़ाने के बाद आवेदनों की संख्या में और वृद्धि होगी। जो महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.wecd.uk.gov.in या पोर्टल www.wecduk.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440