स्व. बडोनी के आदर्शाे को आत्मसात करने का ले संकल्प : काशी सिंह ऐरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा पहाड़ के गाँधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की 24 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। आज सुबह घंटाघर स्थित बडोनी जी की प्रतिमा में दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी सहित समस्त उक्रांद द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी। तदउपरांत पार्टी कार्याल देहरादून में श्रद्धांजलि देते हुए गोष्ठी की गयी।

गोष्ठी में श्री ऐरी ने बडोनी जी के संघर्षाे को याद किया, उन्होंने कहां कि बडोनी जी एक राजनेता के साथ साथ हमारे व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के पथप्रदर्शक रहे। उत्तराखंड आंदोलन का नेतृत्व करते हुए अहिंसक का राश्ता अपनाया। सरल स्वभाव के साथ एक अभिभावक की भूमिका बखूबी निभायी. उनके आदर्शाे के कारण उनको पहाड़ का गाँधी कहां गया था। हिंदुस्तान में तीन गाँधी हुए एक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, खान अब्दुल गफ्फार खां सीमांत गाँधी तथा पहाड़ के गाँधी इंद्रमणि बडोनी जी रहे. तीन बार देव प्रयाग विधानसभा से विधायक चुने व उस दौरान से पहाड़ी जनपदों के विकास योजनाओं के लेकर सड़क से सदन तक अपनी आवाज को बुलंद रखा।
उन्होंने कहां कि आज हमें संकल्प दिवस के रूप में जो अवधारना बडोनी जी ने राज्य के प्रपेक्ष व रखी थी वह अधूरा हैं उस संकल्प को हम अब एकजुट एकमुठ होकर चलना होगा। उन्होंने कहां कि स्वव बडोनी को उनके गांव ग्राम अखोड़ी में दल कि ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए दल का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ नेता डॉ शक्ति शैल कपरूवाण, संजय डोभाल, केंद्रपाल तोपवाल, धर्मबीर गुसाईं सहित जनपद टिहरी की इकाई पहुंची हैं. आज दल के पूर्व केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वव हरीश पाठक के पीपलपाणी सस्कार उनके निवास रेसकोर्स में श्रद्धांजलि सभा करके याद किया गया।
इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बीडी रतूड़ी, पुष्पेंश त्रिपाठी, एपी जुयाल किशन मेहता, सुनील ध्यानी, तेज सिंह कार्की, शांति भट्ट, बहादुर सिंह रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, दीपक गैरोला, लताफत हुसैन, जब्बर सिंह पावेल, गीता बिष्ट, उत्तरा पंत बहुगुणा, डॉ पंकज पैनोली, शिव प्रसाद सेमवाल, विजेंद्र रावत, अनुपम खत्री, कमल पंत, अशोक नेगी,दीपक रावत, किरन रावत कश्यप, विपिन रावत राजेंद्र बिष्ट, प्रवीण रमोला आदि उपस्थित थे।

AnilJewellers
BasantArya
AshuJewellers
AlShifaMedicine
ChamanSonsJewellers
ChandraLakshmiJewellers
BholaJewellers
ChotuMurtiKalaKendra
DurgaAbhushan
ChandrikaJewellers
यह भी पढ़ें -   एसपी सिटी ने नवरात्रि और रमजान पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की ली बैठक
ParvatiKirola
PriyaJewellers
PremJewellers
RadhikaJewellers
RaunakFastFood
ShantiJewellers
SidhhartJewellers
SwastikAutoDeals
SitaramGarments

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *