समाचार सच, हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश पाण्डे ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन को भारी क्षति बताया। उनका कहना था कि सीडीएस रावत का निधन देश व उत्तराखण्ड राज्य के लिए जहां एक ओर अपूर्णीय क्षति है। सीडीएस रावत ने पीओके में सर्जरीकल स्ट्राइक में जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं देश में सेना का भी सम्मान बढ़ाया तथा विपिन रावत हमारे उत्तराखंड की शान थे।
दुख प्रकट करते हुए भाजपा नेता श्री पाण्डे ने कहा कि सीडीएस रावत के निधन ने उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देशवासियांे को झकझोर के रख दिया है। इस क्षति को पूरा करना असम्भव है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में अपनी ओर से श्रद्धाजंली अर्पित कर शोक प्रकट किया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440