समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
रामपुर रोड गली नंबर 7 निवासी वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी ने मंगलवार की दोपहर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। अंतिम यात्रा प्रातः 8 बजे उनके निवास स्थान से श्मशान घाट के लिए रवाना होगी। बता दें विजय तिवारी तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मंत्री रहे स्वर्गीय गोवर्धन तिवारी के सुपुत्र हैं।
वह लंबे समय तक पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे। साथ ही उन्होंने वर्ष 1995 से 2000 तक हल्द्वानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष का पदभार भी संभाला और पत्रकारों के हितों के लिए काम किया। साथ ही लोकलाय अखबार के माध्यम से उन्होंने जनसमस्याओं को भी उजागर करने का काम बखूबी किया। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440