हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जंगल में सड़ी-गली लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

खबर शेयर करें
Sensation spread after a decomposed dead body was found in the forest near Haldwani International Stadium, police engaged in investigation

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जंगल में एक अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले कर मोर्चरी में रखवा दिया है। लाश के पास पुलिस को नुवान की एक शीशी बरामद हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में सनसनीखेज घटनाः मां-बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

शुक्रवार शाम करीब पांच बजे काठगोदाम पुलिस को सूचना मिली की अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जंगल के पास एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया। काठगोदाम थानाध्यक्ष के मुताबिक स्टेडियम रोड से करीब डेढ़ से दो सौ मीटर अंदर जंगल में पत्थर के पास शव मिला है। लगभग 15 से 20 दिन पुराना होने की वजह से शव में कीड़े पड़ गए थे। शव के पास एक नुवान की शीशी मिली है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: व्यक्ति ने आत्महत्या की होगी। शव की जेब से पुलिस को कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440