दून में मंत्री आवास के पास महिला के शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस तलाश रही है सीसीटीवी फुटेज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। देहरादून में एक महिला के शव के मिलने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। शव सर्वे ऑफ इंडिया के गेट के सामने हाथी बड़कला क्षेत्र में मिला था और महिला की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है और कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी घटना के बारे में कुछ नहीं कह रही है, लेकिन जांच जारी है।

Ad Ad

चौंकाने वाली बात ये है कि घटनास्थल के पास ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का दफ्तर भी है साथ ही सर्वे ऑफ इंडिया, पासपोर्ट ऑफिस और मॉल भी वहीं है। महिला के साथ कोई दरिंदगी हुई है या नहीं ये पोस्मार्टम के बाद साफ़ होगा, लेकिन जिस तरह से चेहरे पर चोट के निशान हैं, वो बताते हैं कि उनकी हत्या कितनी बर्बरता से की गई है। पुलिस ने शक के आधार पर सामने के सुलभ शौचालय के कर्मचारी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही, महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   १ जुलाई २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका

देहरादून में ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है, पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें हत्या का संदेह था। इस समय, पुलिस द्वारा जांच कर अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी और सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। पुलिस अभी घटना की वीडियो फुटेज के पीछे का सच खोज रही है। मामले की जांच जारी है और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
महिला की हत्या देहरादून के लोगों में हड़कंप मचा रही है, और इस घटना का पूरा मामला गहराई से जांचा जा रहा है। इस समय, पुलिस अभियुक्तों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में सड़क पर खड़े आवारा पशुओं ने ली ढाबा संचालक की जान! घर लौटते वक्त दर्दनाक मौत, एक साल का बेटा देख रहा राह

इधर एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत सर्वे ऑफ इंडिया के गेट सामने रखे कूड़ेदान के बाहर 35 वर्षीय महिला का शव मिला है। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा इस घटना में संलिप्त को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440