हल्द्वानी में यहां युवक का शव मिलने फैली सनसनी

खबर शेयर करें

Sensation spread after the dead body of a young man was found here in Haldwani

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला बाईपास रोड तीनपानी के पास एक अज्ञात शव मिलने से आस-पास इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। बाद में पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त 28 वर्षीय अर्जुन सिंह हल्द्वानी आवास विकास, पर्यावरण कॉलोनी निवासी से हुई हैं।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में सियासी घमासान: केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के बयान पर कांग्रेस भड़की, फूंका पुतला – काले झंडे दिखाने की चेतावनी

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना पुलिस को गुरूवार की सुबह सूचना मिली कि तीनपानी स्थिति बाईपास मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गयी और क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव को शिनाख्त नहीं हो पायी। इसके बाद पुलिस शिनाख्त के लिये शव को मोर्चरी रखवा दिया। घटना की सूचना फैलने पर मोर्चरी में पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त 28 वर्षीय अर्जुन सिंह निवासी आवास विकास पर्यावरण कॉलोनी निवासी के रूप में की। इधर थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया है कि जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज में अर्जुन लड़खड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440