हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत दो पुरुष गिरफ्तार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के हीरानगर क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 16 नवंबर की रात छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान टीम ने तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया और मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि काफी समय से हीरानगर के प्रगति मार्केट स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस और एएचटीयू की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए दो मंजिला मकान में छापा मारा।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गिरफ्तार महिलाओं में से एक महिला इस रैकेट की सरगना बताई जा रही है, जिसने मकान किराये पर लेकर यह अवैध व्यापार शुरू किया था। गिरफ्तार दोनों पुरुष ग्राहक के रूप में वहां मौजूद थे। सभी आरोपी नैनीताल जिले के हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी, और मुखानी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धाराओं 3/4/5/6/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी मंजू ज्याला ने किया। पुलिस की तत्परता और कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440