पॉश कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने महिला समेत दो को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित पालम ग्रीन कॉलोनी में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इस अवैध धंधे का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान एक महिला समेत दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य महिला को रेस्क्यू किया गया।

Ad Ad

शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि काशीपुर रोड स्थित पालम ग्रीन कॉलोनी के एक घर में देह व्यापार का अवैध कार्य चल रहा है। तुरंत हरकत में आते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज और एसएसआई ललित रावल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट के अहम फैसले: अर्धकुंभ के लिए 82 पद स्वीकृत, ई-स्टांपिंग और शिक्षा नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

पुलिस की उपस्थिति देखकर एक महिला मकान से भागने का प्रयास कर रही थी। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नूरी खान (पत्नी शुजाद), निवासी पालम ग्रीन, काशीपुर रोड बताया। इसके अलावा, पुलिस ने मौके पर मौजूद मोहम्मद इमरान (निवासी नूरी नगर, बहेड़ी, बरेली) को भी गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -   नहाने गए दो दोस्त लौटे अर्थी पर, गौला नदी में डूबने से किशोरों की मौत… गांव में पसरा मातम

एसएसआई ललित रावल ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान एक महिला को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजा। गिरफ्तार महिला और पुरुष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इधर पॉश कॉलोनी में लंबे समय से चल रहे इस अवैध धंधे का खुलासा होने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि ऐसे कृत्य कॉलोनी की छवि को खराब करते हैं और सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440