नम आँखों से दी शहीद देव बहादुर को अंतिम विदाई, हजारों लोग उमड़े

खबर शेयर करें

समाचार सच, रूद्रपुर/ किच्छा। किच्छा के गौरीकला ग्राम में बुधवार को लद्दाख में शहीद हुए देव बहादुर का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से पहुंचने पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ गयी। सभी की आंखों में नम और दिल में चीन के प्रति काफी गुस्सा दिखा। दोपहर को सैन्य सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट पर शहीद को अंतिम विदाई दी और विधिविधान के साथ संस्कार किया गया।
ज्ञात हो कि मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे लद्दाख से सेना का वायुयान शहीद का पार्थिव देह लेकर दिल्ली रवाना हो गया था। 18 जुलाई को रात को गश्त के दौरान जवान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया था। इस दौरान हुए धमाके में वे शहीद हो गए। घटना की जानकारी परिवार को रात करीब 11 बजे मिली। शहीद जवान देव बहादुर की भर्ती 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट के बैच में हुई थी।


बुधवार को जैसे ही शहीद देव बहादुर का शव उनके घर पहुंचा। उनके परिवारजन अपने आंसू रोक न सकें। यह मंजर देख हर किसी की आंख नम हो गई। बाइक पर सवार युवा तिरंगे के साथ जब तक सूरज चांद रहेगा, देव तेरा नाम रहेगा, दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए आदि नारो के साथ आगे आगे चल रहे थे। सड़क के दोनों ओर लोगों की लंबी कतारें थीं। महिलाएं छतों से पार्थिव शरीर देखने के लिए खड़ी थीं। यहां से शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव गौरीकला पहुंचा, जिसके बाद प्राथमिक स्कूल में अंतिम दर्शन के लिए शहीद की पार्थिव देह रखी गई। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और देव तुम अमर रहो के नारों के साथ शहीद वीर को श्रद्धांजलि दी। प्राथमिक स्कूल में राज्यपाल की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया गया। जिसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हुई। शहीद देव बहादुर की अंत्येष्टि कनकपुर और राघवनगर के मध्य बने श्मशान घाट पर किया गया। इधर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार की तरफ से शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की घोषणा की है।
इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बहेड़, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440