शारदीय नवरात्रि 2024: 11 अक्टूबर को पूजी जायेगी अष्टमी

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। शारदीय नवरात्रि में अष्टमी तिथि का खासा महत्व रहता है। अधिकांश घरों में अष्टमी की पूजा के बाद पारण होता है। इसलिए सभी जानना चाहते हैं कि अष्घ्टमी की पूजा कब करें? 10 अक्टूबर गुरुवार को करें या कि 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को करें। इसकी के साथ ही जानिए कि महाष्टमी की पूजा और हवन का शुभ मुहूर्त क्या है।

अष्टमी तिथि प्रारम्भ- 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.31 बजे से प्रारंभ।
अष्टमी तिथि समाप्त- 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.06 बजे समाप्त।

नोट: उदयातिथि के अनुसार अष्टमी 11 अक्टूबर को रहेगी। पंडित हेमंत रिछारिया के अनुसार शास्त्रानुसार सप्तमी तिथि से युक्त अष्टमी तिथि ग्राह्य नहीं है जबकि नवमी युक्त अष्टमी तिथि ग्राह्य होती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

शारदीय नवरात्रि की 11 अक्टूबर 2024 अष्टमी की पूजा के शुभ मुहूर्त:
अष्टमी तिथि
11 अक्टूबर को नवरात्रि की अष्टमी तिथि रहेगी। दिन शुक्रवार। मां महागौरी पूजा।
संधि पूजा
दोपहर 11.42 से दोपहर 12.30 के बीच। महानवमी भी इसी दिन।
सुबह की पूजा
प्रातः 04.41 से 06.20 के बीच।
दोपहर की पूजा अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11.44 से 12.31 के बीच।
शाम की पूजा
शाम 05.55 से 07.10 के बीच।
रात्रि की पूजा
अमृत काल में 11.05 से 12.40 के बीच।
शारदीय नवरात्रि 2024: दुर्गा अष्टमी पर घर पर हवन करने की विधि और सामग्री
महागौरी:
9 दिनों तक चलने वाली चैत्र या शारदीय नवरात्रि में नवदुर्गा माता के 9 रूपों की पूजा होती है। माता दुर्गा के 9 स्वरूपों में आठवें दिन अष्टमी की देवी है माता महागौरी। नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी का पूजन किया जाता है। इसके बाद उनकी पौराणिक कथा या कहानी पढ़ी या सुनी जाती है।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोदया।

देवी का स्वरूप
नाम से प्रकट है कि इनका रूप पूर्णतः गौर वर्ण है। इनकी उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है। अष्टवर्षा भवेद् गौरी यानी इनकी आयु आठ साल की मानी गई है। इनके सभी आभूषण और वस्त्र सफेद हैं। इसीलिए उन्हें श्वेताम्बरधरा कहा गया है। 4 भुजाएं हैं और वाहन वृषभ है इसीलिए वृषारूढ़ा भी कहा गया है इनको। इनके ऊपर वाला दाहिना हाथ अभय मुद्रा है तथा नीचे वाला हाथ त्रिशूल धारण किया हुआ है। ऊपर वाले बाँये हाथ में डमरू धारण कर रखा है और नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440