शिवपाल यादव मुलायम के बर्थडे पर सपा को दे सकते है बड़ा तोहफा

खबर शेयर करें

समाचार सच, लखनऊ (एजेन्सी)। उत्तर प्रदेश के इटावा से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर सपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की बातों पर जोर दिया है। उन्होंने मामले में बयान देते हुए कहा है कि गठबंधन के लिए अब अखिलेश यादव को मान भी जाना चाहिए। शिवपाल ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि वे उत्तर प्रदेश का सीएम बनना नहीं चाहते हैं। सीएम के लिए वो आज भी अखिलेश को ही देखते हैं। बता दें कि शिवपाल ने पहले ही साफ कर दिया है कि था उनकी पार्टी का विलय सपा में नहीं होगा। ऐसे में उनका इस बयान ने सपा से जुड़ी राजनीति को गरमा दिया है।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव ने एक बार फिर अखिलेश के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस बार भी साफ किया कि वह उत्तर प्रदेश का सीएम नहीं बनना चाहते हैं और वह यह बात कई बार कह चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अखिलेश मान जाएंगे तो वह उनसे मिलकर 2022 में सरकार बनाएंगे।

22 नवंबर को मुलायम सिंह के जन्मदिन पर शिवपाल ने सभी परिवार वालों को आमंत्रित किया है। उनका कहना है कि इस साल सैफई में आयोजित नेताजी मुलायम सिंह के जन्मदिन को दोनों परिवारों को मिलकर मनाना चाहिए।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने यह कहते हुए सपा से विलय की बात को टाल दिया है कि उनकी पार्टी को लोग जानने लगे हैं। उनका मानना है कि प्रसपा को लोग बीजेपी के विकल्प के रुप में देख रहे हैं। उन्होंने सपा से गठबंधन के विकल्प को हमेशा के लिए खुले रहने की भी बात कही है। शिवपाल ने सपा में जाने की बात को नकारते हुए कहा कि उन्हें विधायकों के बैठक में बुलाया तक नहीं गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440