समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में दिन प्रतिदिन चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां पर चोर वारदातों को अंजाम नहीं दे रहे हों। नगर के पॉश हीरानगर स्थित पंजाबी कालोनी दुकान में घुसे चोरों द्वारा दुकान में रखी 18 हजार रूपए की नगदी चुरा ली। दुकान स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मौका मुआयना कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीती रात चोरों ने पंजाबी कालोनी हीरानगर में मनप्रीत कौर नामक महिला की दुकान में घुस कर गल्ले में रखी 18 हजार रूपए की नगदी पार कर ली। सुबह होने पर दुकान स्वामी को घटना की जानकारी हुई। महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440