हल्द्वानी में शार्ट सर्किट से टैंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों सामान जलकर राख

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में शार्ट सर्किट के चलते आज सुबह टैंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। टैंट हाउस स्वामी का कहना है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकपुर क्वीरा निवासी राजेंद्र क्वीरा का नाथुपुर पाडली, लामाचौड़ में राज टैंट हाउस है। बताया जाता है कि आज प्रातः करीब 9 बजे अचानक टैंट हाउस में आग लग गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे तीन दमकल वाहनों और सात टैंकरों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान स्वाहा हो चुका था। टैंट हाउस स्वामी का कहना है कि आग से करीब दस लाख का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें -   एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर की जीवनलीला समाप्त, मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440