शुऐब अहमद ने किया प्रचार अभियान तेज, जनसंपर्क को बनायी कार्यकर्ताओं की टीमें

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विधान सभा चुनाव में हल्द्वानी सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शुऐब अहमद ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। जनसंपर्क के लिए कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई गई हैं। जो अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रही हैं।

सपा प्रत्याशी शुएब अहमद ने बताया कि इस बार विधान सभा चुनाव में कोविड संक्रमण का साया बना हुआ है। जिसके चलते जनसंपर्क के लिए टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान जनता की समस्याएं सुनी जा रही हैं। साथ ही भाजपा-कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां भी जनता के बीच रखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड में सपा अपनी अहम भूमिका निभाने वाली है। उनका कहना था कि भाजपा-कांग्रेस से जनता का मोह भंग हो चुका है। जिसके चलते जनता तीसरे विकल्प के रूप में सपा को देख रही है।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस दौरान सपा नगराध्यक्ष अख्तर अली, जुनैद अहमद, सलमान सहित कई समर्थक मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440