समाचार सच, रुद्रपुर। यहां ट्रांजिट कैम्प में किराये के मकान में रहने वाले एक सिडकुल कर्मी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें में लिखा है कि पिता जी मैं मर रहा हूं, मेरी मौत के लिये कोई भी जिम्मेदार नहीं है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम रहेवा, मिल्क, रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 22 साल का हिमांशु पुत्र गंगा चरण ट्रांजिट कैम्प, आजाद नगर में किराए में रहता था और सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता था। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने पिता गंगा चरण के साथ घर चला गया था। दो दिन पूर्व अकेले वापस आया था।
शनिवार तड़के कमरे में कोई हलचल होने पर मकान मालिक देवेंद्र पाल सिंह ने उसके कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गये। कमरे में हिमांशु फंदे से लटका हुआ था। देवेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसओ ट्रांजिट कैम्प विधादत जोशी, एसआई मनोज कुमार और विजय सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

https://www.edumount.org/

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440